खाना खाने, बाथरूम जाने, घर से निकलने की दुआ — Masnoon Duaayein Part 2

Masnoon Duayein in hindi

1. घर से निकलते वक्त की दुआ

بِسْمِ اللَّهِ، تَوَكَّلْتُ عَلَى اللَّهِ، وَلَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللَّهِ
Bismillah, tawakkaltu 'ala Allah, wa la hawla wa la quwwata illa billah.
तर्जुमा: अल्लाह के नाम से (निकलता हूँ), मैंने अल्लाह पर भरोसा किया, और न कोई ताक़त है, न कोई क़ुव्वत मगर अल्लाह की मदद से।
Tags: #घर_से_निकलते_वक्त #DailyDua

2. वुज़ू के बाद की दुआ

أَشْهَدُ أَنْ لَا إِلٰهَ إِلَّا اللهُ وَحْدَهُ لَا شَرِيكَ لَهُ، وَأَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُولُهُ
Ash-hadu alla ilaha illallahu wahdahu la sharika lahu, wa ash-hadu anna Muhammadan abduhu wa rasuluh.
तर्जुमा: मैं गवाही देता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं, वह अकेला है उसका कोई साझी नहीं; और मैं गवाही देता हूँ कि मोहम्मद ﷺ उसके बंदे और रसूल हैं।
Tags: #वुज़ू_के_बाद #WuduDua

3. बाथरूम में दाख़िल होने की दुआ

اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنَ الْخُبْثِ وَالْخَبَائِثِ
Allahumma inni a'udhu bika minal-khubthi wal-khaba'ith.
तर्जुमा: ऐ अल्लाह! मैं तुझसे हर तरह के गंदे जिन्न और जिन्नियों से पनाह माँगता हूँ।
Tags: #बाथरूम_में_दाख़िल #BathroomDua

4. खाना शुरू करते वक्त की दुआ

بِسْمِ اللَّهِ
Bismillah.
तर्जुमा: अल्लाह के नाम से (खाना शुरू करता हूँ)।
Tags: #खाने_से_पहले #FoodDua

5. खाना खत्म करने के बाद की दुआ

الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي أَطْعَمَنَا وَسَقَانَا وَجَعَلَنَا مِنَ الْمُسْلِمِينَ
Alhamdulillahil-ladhi at'amana wa saqana wa ja'alana minal-muslimeen.
तर्जुमा: सब तारीफ अल्लाह के लिए है, जिसने हमें खाना खिलाया, पानी पिलाया और हमें मुसलमान बनाया।
Tags: #खाने_के_बाद #FoodDua

एक टिप्पणी भेजें