खाना खाने, बाथरूम जाने, घर से निकलने की दुआ — Masnoon Duaayein Part 2
![]() |
Masnoon Duayein in hindi |
1. घर से निकलते वक्त की दुआ
بِسْمِ اللَّهِ، تَوَكَّلْتُ عَلَى اللَّهِ، وَلَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللَّهِ
Bismillah, tawakkaltu 'ala Allah, wa la hawla wa la quwwata illa billah.
तर्जुमा: अल्लाह के नाम से (निकलता हूँ), मैंने अल्लाह पर भरोसा किया, और न कोई ताक़त है, न कोई क़ुव्वत मगर अल्लाह की मदद से।
2. वुज़ू के बाद की दुआ
أَشْهَدُ أَنْ لَا إِلٰهَ إِلَّا اللهُ وَحْدَهُ لَا شَرِيكَ لَهُ، وَأَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُولُهُ
Ash-hadu alla ilaha illallahu wahdahu la sharika lahu, wa ash-hadu anna Muhammadan abduhu wa rasuluh.
तर्जुमा: मैं गवाही देता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं, वह अकेला है उसका कोई साझी नहीं; और मैं गवाही देता हूँ कि मोहम्मद ﷺ उसके बंदे और रसूल हैं।
3. बाथरूम में दाख़िल होने की दुआ
اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنَ الْخُبْثِ وَالْخَبَائِثِ
Allahumma inni a'udhu bika minal-khubthi wal-khaba'ith.
तर्जुमा: ऐ अल्लाह! मैं तुझसे हर तरह के गंदे जिन्न और जिन्नियों से पनाह माँगता हूँ।
4. खाना शुरू करते वक्त की दुआ
بِسْمِ اللَّهِ
Bismillah.
तर्जुमा: अल्लाह के नाम से (खाना शुरू करता हूँ)।
5. खाना खत्म करने के बाद की दुआ
الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي أَطْعَمَنَا وَسَقَانَا وَجَعَلَنَا مِنَ الْمُسْلِمِينَ
Alhamdulillahil-ladhi at'amana wa saqana wa ja'alana minal-muslimeen.
तर्जुमा: सब तारीफ अल्लाह के लिए है, जिसने हमें खाना खिलाया, पानी पिलाया और हमें मुसलमान बनाया।