दर्द, बीमारी, घबराहट और तौबा की दुआ | Masnoon Duaayein Part 3

Masnoon Duayein in hindi

11. जब दर्द हो (हदीस से)

اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنَ الْهَمِّ وَالْحَزَنِ
Allahumma inni a’udhu bika min al-hammi wal-hazan
“ऐ अल्लाह! मैं तुझसे ग़म और उदासी की पनाह मांगता हूँ।” (सहीह अल-बुखारी)
Tags: #दर्द #ग़म #सुकून #हदीस

12. जब बीमारी हो (तिर्मिज़ी)

أَسْأَلُ اللَّهَ العَظِيمَ رَبَّ العَرْشِ العَظِيمِ أَنْ يَشْفِيَكَ
As’alullaha al-’azheem rabbal-’arshil-’azheem an yashfiyaka
“मैं अज़ीम अल्लाह से प्रार्थना करता हूँ जो महान अर्श का मालिक है कि वह आपको शिफा दे।” (हदीस - तिर्मिज़ी)
Tags: #बीमारी #शिफा #हदीस #तिरमिज़ी

13. सुबह की दुआ (सुनन अबू दाउद)

اللَّهُمَّ بِكَ أَصْبَحْنَا وَبِكَ أَمْسَيْنَا وَبِكَ نَحْيَا وَبِكَ نَمُوتُ وَإِلَيْكَ النُّشُورُ
Allahumma bika asbahna wa bika amsayna wa bika nahya wa bika namutu wa ilayka an-nushoor
“हे अल्लाह, तेरी ही मदद से हम सुबह करते हैं, तेरी ही मदद से शाम करते हैं, तेरी ही मदद से जीते हैं, तेरी ही मदद से मरते हैं, और तुझ ही की ओर लौटेंगे।” (सुनन अबू दाउद)
Tags: #सुबह #दुआ #सुनन #अबू_दाउद

14. घबराहट की दुआ (सहीह मुस्लिम)

اللَّهُمَّ رَحْمَتَكَ أَرْجُو فَلَا تَكِلْنِي إِلَى نَفْسِي طَرْفَةَ عَيْنٍ
Allahumma rahmataka arju fala takilni ila nafsi tarfata ‘ayn
“हे अल्लाह, मैं तेरी रहमत की उम्मीद करता हूँ, इसलिए मुझे अपनी जान पर एक पल के लिए भी छोड़ मत देना।” (सहीह मुस्लिम)
Tags: #घबराहट #दुआ #सहीह #मुस्लिम

15. तौबा की दुआ (सूरह अल-मुज़ज्ज़मिल 73:20)

رَبِّ اغْفِرْ لِي وَتُبْ عَلَيَّ إِنَّكَ أَنتَ التَّوَّابُ الرَّحِيمُ
Rabbi ighfir li wa tub ‘alayya innaka antal-tawwabur-rahim
“हे मेरा रब, मुझे माफ़ कर दे और मेरी तौबा कुबूल फरमा, क्योंकि तू ही हमेशा तौबा कबूल करने वाला, बेहद रहम करने वाला है।” (सूरह अल-मुज़ज्ज़मिल, 73:20)
Tags: #तौबा #माफी #क़ुरआन #रहमत

एक टिप्पणी भेजें